पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Prices) पर कांग्रेस महिला की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा (Netta D'Souza) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बीच ये गर्मागर्म बहस दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट में हुई. नेट्टा ने फ्लाइट में ही स्मृति ईरानी से एक के बाद एक महंगाई पर कई सवाल किए. कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'गुवाहाटी की फ़्लाइट में स्मृति ईरानी जी से सामना हुआ. रसोई गैस की लगातार बढ़ती क़ीमतों पर सुनिए उनके जवाब. महंगाई का ठीकरा वे किन-किन चीज़ों पर फोड़ रहीं हैं.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने फोन से कांग्रेस नेता की रिकॉर्डिंग कर रही हैं. ईरानी ने शुरू में कांग्रेस नेता पर रास्ता रोकने का आरोप लगाया, और फिर कांग्रेस नेता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बाद में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को यह कहते हुए भी सुना गया कि सरकार को बदनाम किया जा रहा है.
बता दें कि देश भर में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था. जिसके बाद अधिकतर शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं. कई शहरों में डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा पहुंचे हैं. 22 मार्च से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.