VAT Cut on Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) घटाने के बाद, अब राज्यों ने भी वैट घटाने की शुरुआत कर दी है. सबसे पहले केरल (Kerala) में VAT कटौती की गई है. केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर वैट (VAT) कटौती का ऐलान किया है. ऐसे में वहां पर पेट्रोल 11.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
राजस्थान में 10.48 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल
इसी तरह राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने भी केंद्र के फैसले के बाद जनता को डबल राहत देने का काम किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा. इससे प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. इससे राज्य को करीब 1200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की राजस्व हानि होगी एवं आमजन को इसका लाभ मिल सकेगा.
दरअसल लेफ्ट और कांग्रेस शासित राज्य ने वैट कटौती कर बड़ा दांव चल दिया है. लेकिन अभी तक किसी भी बीजेपी शासित राज्य ने वैट कटौती का ऐलान नहीं किया. बता दें कि कई ऐसे राज्य हैं जहां पर कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में तो महंगाई की वजह से पहले ही बीजेपी उपचुनाव हार चुकी है. ऐसे में अब पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम भी नई चुनौती खड़े कर सकते हैं.
बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल (Petrol price) पर 8 रुपए और डीजल (Diesel Price) पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाई है. इसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. वहीं, डीजल भी 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है.