Petrol-Diesel Price in Maharashtra: महाराष्ट्र की एक'नाथ' सरकार सत्ता में आते ही पब्लिक पर मेहरबान हुई है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT को कम करने का ऐलान किया है. इसकी घोषणा खुद सीएम शिंदे (CM Eknath Shinde) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में की.
ये पढ़ें: Maharashtra Floor Test: फ्लोर टेस्ट में पास हुए शिंदे, 164 विधायकों ने किया समर्थन
CM ने कहा कि हम महाराष्ट्र के लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोलियम पर VAT में कटौती करेंगे. जब केंद्र सरकार किसी भी राज्य की सरकार के साथ आती है, तो उस राज्य में विकास की गति कई गुना बढ़ जाती है, सीएम शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के अनुभव से हमें निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
बीजेपी शासित राज्यों ने भी VAT में कटौती
उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 और 10 रुपए की कटौती की थी. तब ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों ने भी VAT में कटौती की थी. बता दें कि हाल ही में एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है और पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करना एक अहम कदम माना जा रहा है.