Maharashtra Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र की एकनाथ सरकार ने जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता (Petrol-Diesel Price) हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 3 रुपये की कटौती की गई है, जिससे आम लोगों को फायदा होगा. ये फैसला महाराष्ट्र की कैबिनेट में लिया गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें गुरुवार की आधीरात से लागू होंगी.
इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'मंत्रालय' में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार के इस फैसले से पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान आम जनता को राहत मिलेगी. कैबिनेट के इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर छह हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त दबाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें| Patna: आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, PFI से कनेक्शन! मकसद था PM मोदी पर निशाना और देश को इस्लामिक स्टेट बनाना?
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ये फैसला शिवसेना-भाजपा सरकार की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा है. सरकार के इस फैसले से खजाने पर 6,000 करोड़ रुपये का जो भार पड़ेगा उससे सरकार विकास के कार्यों पर कोई असर नहीं होगा.