PFI BAN: टेरर लिंक मामले में PFI यानी पॉपलुर फ्रंट ऑफ इंडिया पर 5 साल के बैन के बाद अब उसका ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) भी सस्पेंड (Susupend) कर दिया गया है. केंद्र सरकार की शिकायत के बाद ट्विटर इंडिया ने ये कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: J&K News: जम्मू कश्मीर के उधमपुर बस स्टैंड पर बस में धमाका, 8 घंटे में दूसरा ब्लास्ट
उधर, केंद्र के एक्शन के बाद अब तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर PFI और उससे संबंधित संगठनों को गैरकानूनी घोषित कर दिया है.
वहीं, PFI से अफिलीऐटड संगठन CFI यानी 'कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया' ने इस प्रतिबंध को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताया और इसे कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है. CFI का कहना है कि उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने जैसे आरोप निराधार हैं. सभी आरोपों को कोर्ट में चुनौती देंगे और तब तक कानून के मुताबिक CFI भारत में संगठन की सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक देगा.
बता दें कि पिछले दिनों PFI के ठिकानों पर NIA-ED की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद केंद्र सरकार ने इससे जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया और बुधवार को संगठन पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया.