Lucknow Pitbull Attack : कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार जानवर माना जाता है, लेकिन पिटबुल जैसी खतरनाक नस्ल (Lucknow Dog Attack) के पालतू कुत्ते अपने ही मालिक का हत्यारा बनने में देर नहीं लगाते. ताजा मामला लखनऊ के कैसरबाग थाना (Kaiserbagh Police Station) इलाके का है. जहां, 80 साल की महिला को उनके पालतू पिटबुल डॉग ने हमला करके मार डाला.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
जानकारी के वक्त पिटबुल ने जब महिला को निशाना (Lucknow Pitbull Attack) बनाया. वो उस वक्त घर में अकेली थीं. उनका जिम ट्रेनर बेटा जिम गया हुआ था. पिटबुल ने हमला उस वक्त किया जब सुशीला उसे छत पर टहला रही थीं. इसी बीच पिटबुल के गले में बंधी चेन खुल गई. जिसके बाद उसने अचानक हमला कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशीला के शरीर पर 12 गहरे घाव मिले हैं. पेट पर सबसे ज्यादा घाव हैं, जिसके कारण आंतें बाहर आ गई थीं.
पिटबुल एक अमेरिकी शिकारी कुत्ते की नस्ल है. जो बुलडॉग और टेरियर नस्ल की क्रास ब्रीडिंग से पैदा होते हैं. पिटबुल नस्ल के कुत्तों का स्वभाव हिंसक होता है. इन्हें कुत्तों की नस्ल में सबसे खतरनाक और आक्रामक माना जाता हैं. दुनिया के 41 देशों ने इस नस्त को पालने पर बैन लगा हुआ है, लेकिन भारत के यूपी और दूसरे राज्यों में ये बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं.