बुधवार शाम बेंगलुरु में भीषण ट्रैफिक जाम लगा लेकिन इस दौरान भी एक शख्स बिल्कुल पैनिक नहीं हुआ बल्कि जाम का भरपूर फायदा उठाया. अब आप सोच रहे होंगे कि भई जाम का भरपूर फायदा...ये भला कैसे पॉसिबल है तो आपको बता दें कि जाम के दौरान ही इस शख्स ने pizza ऑर्डर कर दिया.
जाम में pizza ऑर्डर करने वाले इस शख्स का नाम rishivaths है और इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी Pizza Deliver होने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर लंबा जाम लगा है और इसी दौरान dominos के स्टाफ की बाइक जिस पर दो लोग सवार थे, कार के आगे रुकती है और कार में ही PizzaDeliver कर दिया जाता है.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जब हमने ऑर्डर करने का फैसला लिया तो भारी जाम के बावजूद dominos ने हमारी लोकेशन पर पिज्जा पहुंचा दिया.