पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में विमान दुर्घटना का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये घटना खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुरकुनिया गांव की बताई जा रही है. गनीमत ये रही कि विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाने में सफल हुए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3.35 बजे हुआ. विमान तेज आवाज के साथ स्थानीय भूमि पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर कलाईकुंडा एयरबेस से वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसी बीच सोमवार को सांकराइल ब्लॉक में एक हादसा हो गया. उस इलाके के पेचाबिडा और चेमटीडांगा इलाके के बीच एक बम गिरा. तेज आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा। हालाँकि, कोई हताहत नहीं हुआ। वायुसेना के मुताबिक उनका अभ्यास चल रहा था. तभी बम खेत के बीचोबीच गिर गया.
Congress Protest: बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल