मां हीराबेन (Heeraben) का दाह संस्कार (Funeral) पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सीधा राजभवन (Raj Bhawan) पहुंचे. यहां उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये कई बैठकों में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने यहीं से हावड़ा से जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई और देश को समर्पित किया. इस मौके पर सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया और कहा कि आज आपके लिए बेहद दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि वो आपको ये दुख सहने की शक्ति दें. साथ ही ममता ने पीएम से कहा कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं.
इसे भी पढ़ें: विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant का हुआ एक्सीडेंट, क्रिकेटर की कार जलकर हुई खाक
बता दें कि पीएम मोदी आज कोलकाता जाकर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन मां के निधन के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और उन्होंने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.