Jamtara train accident: झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि वो जामताड़ा में हुए हादसे से दुखी हैं. उन्होंने घायल जल्द ठीक होने की कामना की.
वहीं झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है.
पीएम ने कहा, ''झारखंड के जामताड़ा में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल जल्द ठीक हों.'' PMO ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है.
बता दें कि हादसे को लेकर जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने कहा, "दो शव बरामद कर लिए गए हैं. हमने रेलवे से एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का अनुरोध किया है. जांच के बाद घटना का कारण पता चलेगा."
Train ने लोगों को कुचला...अब तक 2 की मौत, Jharkhand के जामताड़ा में बड़ी ट्रेन दुर्घटना