प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज 100वां जन्मदिन (Hiraben birthday) है. इस खास मौके पर पीएम मोदी गांधीनगर (Modi In Gandhinagar) पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. इस दिन को ओर खास बनाने के लिए पीएम मोदी ने एक ब्लॉग के जरिए बचपन की कुछ यादें साझा की.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
पीएम मोदी ने ब्लॉग (PM Modi Blog) में अब्बास (PM Modi's friend Abbas) की साथ बिताए अपने वक्त को याद किया. उन्होंने लिखा, 'हमारे घर से थोड़ी दूरी पर एक गांव था, जहां मेरे पिताजी के बहुत करीबी मुस्लिम दोस्त रहा करते थे. उनका बेटा था अब्बास. दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी अब्बास को घर ले आए. अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा. हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर अब्बास की पसंद के पकवान बनते थे. त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे भी हमारे यहां आकर खाना खाते थे. उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बना खाना बहुत पसंद था.''
Agnipath Protest: 'अग्निपथ' के विरोध में जल रहा है बिहार! मसौढ़ी और जहानाबाद में जमकर फायरिंग