PM Modi controversial poster: राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में अबतक करीब 100 FIR दर्ज की हैं, और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टरों पर "मोदी हटाओ-देश बचाओ" लिखा था,
ये भी पढ़ें: मेले में अचानक 50 फुट से नीचे गिरा झूला, 10 से ज्यादा घायल...Video Viral
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमें प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था. इसी के साथ पुलिस ने खुलासा किया है कि दिल्ली में ऐसे 50 हजार पोस्टर लगाने की योजना थी. स्पेशल सीपी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय से बाहर आते हुए एक वैन को भी रोका गया, जिससे कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं