देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने रैपिड रेल में सफर भी किया. इस दौरान पीएम मोदी, स्कूली छात्रों से बातचीत करते दिखे. कर्मचारियों से भी पीएम मोदी ने बातचीत की. पीएम मोदी के साथ इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली 'नमो भारत' रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई. देश को रैपिड रेल की सौगात देते हुए पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. रैपिड रेल पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलेगी. 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार वाली इस रैपिड रेल में शनिवार से लोग सफर कर सकेंगे. रैपिड रेल सुबह 6 से रात 11 बजे तक चलेगी और इसमें विश्वस्तरीय सुरक्षा का स्टैंडर्ड होगा. कोच मेड इन इंडिया होंगे और मरीजों के लिए स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है.
Rapid Rail: PM मोदी ने पहली 'नमो भारत' रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी, यात्रियों को होंगी ये सुविधाएं