PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी ने रविवार को नागपुर मेट्रो (Nagpur Metro) में यात्रा की. उन्होंने फ्रीडम पार्क स्टेशन पर खुद अपना टिकट खरीदा और खपरी तक यात्रा की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें: Rajasthan news: बीजेपी को 25 साल तक वोट देने के लिए बच्चों को दिलाई शपथ, हेडमास्टर सस्पेंड
इससे पहले पीएम मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी. इसके साथ ही पीएम ने 'नागपुर मेट्रो फेज-1' का उद्घाटन किया, और नागपुर मेट्रो फेज-2' का शिलान्यास किया. जिसे 6700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा. इसके अलावा नागपुर एम्स का भी अनावरण किया. इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.