पीएम मोदी मिशन दक्षिण पर हैदराबाद पहुंचे और राज्य को कई परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होने हैदराबाद में AIIMS बीबीनगर का शिलान्यास किया. PM ने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर उन्होने कहा कि रेलवे के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा यहां हाईवे के प्रोजेक्ट का तेज़ी से विकास किया जा रहा है. केंद्र सरकार तेलंगाना में आधुनिक नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जुटी है. हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम हो रहा है.नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है साथ ही इंफ्रास्टक्चर में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है.
उन्होने कहा कि कंपड़ा उद्योगों के आधुनिकीकरण से मजदूरों और किसानों को फायदा मिला है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि केन्द्र के प्रोजेक्ट पर राज्य सरकारों का साथ नहीं मिल रहा है उन्होने राज्य सरकार को विकास में बाधा नहीं बनने को कहा.