PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को शनिवार को बड़ी सौगात दी है. ईटानगर में उन्होने डोनी पोलो हवाई अड्डे (Doni Polo Airport) का उद्घाटन किया. ये राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Greenfield Airport) है. इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए बधाई दी. बता दें, साल 2019 में पीएम ने इस एयरपोर्ट की नींव रखी थी जो 645 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो गया है.
ये भी पढ़ें : Data Protection Bill: डेटा चोरी पर लगाम की तैयारी, नए मसौदे में 250 करोड़ जुर्माने का प्रावधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के अलावा 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन (Kameng Hydro Power Station) का लोकार्पण किया. कामेंग पनबिजली परियोजना को पश्चिम कामेंग जिले में 80 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में 8,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'अटकाना, लटकना, भटकना' वाला युग अब चला गया.
पीएम ने अरुणाचल प्रदेश में आने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मैं जब भी अरुणाचल आता हूं एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं. अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है, अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है.
ये भी पढ़ें : UP News: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस के पास सूटकेस में युवती का शव मिलने से हड़कंप
बता दें, ईटानगर में हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, हमारा सपना था कि हमारे प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने, आज पीएम मोदी के प्रयास से वह सपना साकार हो गया है. उन्होंने इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं