प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए एक चादर भेजी है. पीएम मोदी ने चादर की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) के उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर भेंट की. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है, इस बार दरगाह पर 810वें उर्स का आयोजन होगा. पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर इसी मौके पर चढ़ाई जाएगी. पीएम मोदी के दरगाह पर चादर भेजने पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं.
ट्विटर यूजर सौरभ भट्टाचार्य लिखते हैं, अच्छा है, कम से कम आप (मुस्लिम) समुदाय को स्वीकार कर रहे हैं. आशा है कि आपका यह कदम भारत के लिए कुछ अच्छे दिन लाएगा. लेकिन निश्चित रूप से यह आपको चुनावी टारगेट हासिल करने में मदद नहीं करेगा.
प्रिया छेत्री पीएम की चादर को भगवा रंग का बताते हुए लिखती हैं, वाह मोदी जी भगवा चादर…आपने तो करोड़ों हिंदुओं का दिल जीत लिया मोदी जी... एक ट्वीटर यूजर नसीम अहमद सिद्दीकी लिखते हैं, अब आपके अंधभक्तों का क्या होगा? अंधभक्त तो आपके भरोसे सारी दरगाह तोड़ने की बात करते हैं... बता दें कि पीएम ने 2 फरवरी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को ये चादर सौंपी थी.
ये भी पढ़ें:Owaisi के काफिले पर फायरिंग करते दिखे हमलावर, पैर कुचलते निकली कार... देखें Live Video