मथुरा में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीरें कूडे में मिलने के मामले में संविदा सफाई कर्मचारी पर कार्रवाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सफाई कर्मचारियों ने प्रदेशभर से कूड़ा नहीं उठाने का ऐलान किया है. सफाई कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर 72 घंटे के भीतर संविदा सफाई कर्मचारी की बहाली नहीं हुई तो प्रदेशभर से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा. सोमवार को आंदोलित सफाई कर्मचारियों ने आगरा के नगर आयुक्त को अपने मांग का ज्ञापन सौंपा.
दरअसल सफाई कर्मचारी के ठेले में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद सफाई कर्मचारी दुलीचंद को बर्खास्त कर दिया गया था.
Amarnath से जुड़ी बड़ी खबर, यात्रा खत्म होने से पहले ही अंतर्ध्यान हुए बाबा बर्फानी!
सफाईकर्मी को नौकरी से हटाए जाने के खिलाफ प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं. इनका कहना है कि कर्मचारी की कोई गलती नहीं है. मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त ने अपनी गर्दन बचाने के लिए ठींकरा संविदा सफाई कर्मचारी के सिर पर फोड़ दिया है. इनका कहना है कि ये तस्वीर कूड़ेदान में जिसने फेंकी थी, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इन्हें भी पढ़ें:
Tejashwi Yadav के नित्यानंद राय पर किए दावे से भड़की BJP, कहा- ED से बचने के लिए मांगी थी मदद