प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर को कचरे के साथ ठेले पर ले जाने वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद मथुरा नगर निगम में खलबली मची हुई है. आनन फानन में नगर निगम ने कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी दुलीचन्द को नौकरी से हटा दिया और मामले की जांच के आदेश दिये.
दरअसल शनिवार को नगर निगम के मुख्य कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर संविदा सफाई कर्मी बॉबी पुत्र दुलीचन्द कूड़ा एकत्र कर रहा था. सफाई कर्मचारी कूड़े के ढेर को ठेले में डाल कर ले जा रहा था. कूड़े के ढेर में प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी थी. कचड़े में इन दोनों तस्वीरों पर मथुरा दर्शन करने के लिए आए राजस्थान के अलवर जिले के कुछ श्रद्धालुओं की नजर पड़ गई. उन्होंने रास्ते में ही सफाई कर्मचारी को रोक कर आपत्ति जताई. श्रद्धालुओं ने इसका एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
फोटो वायरल होते ही नगर निगम में खलबली मच गयी. मामले की जांच कराई गई. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त सतेंद्र तिवारी ने बताया कि संविदा सफाईकर्मी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है. और तत्काल उसे नौकरी से हटा दिया गया है.
इन्हें भी पढ़े:Landslide: रूद्रप्रयाग में भूस्खलन से बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे बंद, भरभरा कर गिरा पहाड़