प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने गुरुवार को एक मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की दो लाइनों का उद्घाटन किया. उन्होंने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन किया. इसके निर्माण में करीब 12600 करोड़ की लागत आई.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: मशाल के साथ जम्मू पहुंचे राहुल गांधी, कहा- घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है
इसके साथ ही उन्होंने गुंदावली और मोगरा स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन में यात्रा(Travel) की, इस दौरान पीएम ने युवाओं, महिलाओं और मेट्रो रेल कर्मचारियों के एक समूह के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर रखे गए 20 आपला दवाखाना (स्वास्थ्य क्लीनिक) का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य मौजूद थे.