Mahakali Mandir: 500 साल बाद महाकाली मंदिर पर लहराया ध्वज, मोदी बोले- आस्था आज भी मजबूत

Updated : Jun 20, 2022 16:22
|
Editorji News Desk

गुजरात के पंचमहल जिले में ऐतिहासिक महाकाली मंदिर ( Kali Mandir in Panch Mahal District ) के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पारंपरिक पताका फहराई. मंदिर के ऊपर करीब 500 साल पहले बनी दरगाह को हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने आपसी बातचीत के पास पास में एक दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया था. इसके बाद मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया.

मोदी ने इस अवसर कहा, ‘‘महाकाली मंदिर पर फहराई गई पताका न केवल आध्यात्मिकता की प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाती है कि सदियां बीत जाने के बावजूद हमारी आस्था मजबूत है.’ उन्होंने कहा कि भारत की आस्था और आध्यात्मिक गौरव के केंद्र अब फिर से स्थापित हो रहे हैं.

ये भी देखें- President Elections: राष्ट्रपति चुनाव में फिर हैरान करेगी बीजेपी? इन नामों की चर्चा तेज

मंदिर के शिखर को करीब 500 साल पहले सुल्तान महमूद बेगड़ा ( Sultan Mahmud Begada ) ने नष्ट कर दिया था. बेगड़ा ने माता काली के इस प्राचीन मंदिर के शिखर को ध्वस्त कर दिया था. पावागढ़ पहाड़ी ( Pavagadh Hills ) पर 11वीं सदी में बने इस मंदिर के शिखर को पुनर्विकास योजना के तहत फिर से स्थापित कर दिया गया है. मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘महाकाली मंदिर ( Mahakali Mandir Pavagadh ) के ऊपर 5 सदियों तक, यहां तक कि आजादी के 75 वर्षों के दौरान भी पताका नहीं फहराई गई थी.’’

मंदिर के ऊपर बना दी गई थी सदनशाह की दरगाह

मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया- मंदिर के मूल शिखर को सुल्तान महमूद बेगड़ा ने 15वीं सदी में चम्पानेर पर किए गए हमले के दौरान ध्वस्त कर दिया था. उन्होंने बताया कि शिखर को ध्वस्त करने के कुछ समय बाद ही मंदिर के ऊपर पीर सदनशाह की दरगाह ( Pir Sadanshah Dargah ) बना दी गई थी.

ये भी देखें- बचपन के दोस्त अब्बास को याद कर भावुक हुए PM MODI, लिखा- Eid पर खास पकवान बनाती थीं मां

पदाधिकारी ने कहा, ‘‘पताका फहराने के लिए खंभे या शिखर की जरूरत होती है. क्योंकि, मंदिर पर शिखर नहीं था, इसिलए इन सालों में पताका भी नहीं फहराई गई. जब कुछ साल पहले पुनर्विकास कार्य शुरू हुआ तो हमने दरगाह की देखरेख करने वालों से अनुरोध किया कि वे दरगाह को कहीं और शिफ्ट कर दें, ताकि मंदिर के शिखर का पुन: निर्माण हो सके.’ इसके बाद आपसी भाईचारे से दरगाह को मंदिर के पास दूसरी जगह शिफ्ट करने का समझौता हुआ.

125 करोड़ की लागत से महाकाली मंदिर का पुनर्विकास

125 करोड़ रुपये की लागत से महाकाली मंदिर का पुनर्विकास किया गया है. इसमें पहाड़ी पर स्थित मंदिर की सीढ़ियों का चौड़ीकरण और आसपास के इलाके का सौंदर्यीकरण शामिल है. नया मंदिर परिसर तीन स्तरों में बना है और 30,000 वर्ग फुट दायरे में फैला है.

Pavagadh HillMahakali TempleSultan Mahmood BegraPir Sadanshah Dargah

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?