मुंबई पुलिस (mumbai police) की साइबर सेल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नागराज बुदुमुरु(Nagraj Budumuru) के रूप में हुई है, जो कि पहले रणजी क्रिकेटर रहा है. आरोप है कि नागराज ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी(Jagan Mohan Reddy) और उनके पीए के नाम पर अलग-अलग कंपनियों से करीब तीन करोड़ रुपए की ठगी की. आरोपी के खिलाफ 30 मामले दर्ज हैं. आरोपी मुख्यमंत्री के साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) के नाम पर भी ठगी को अंजाम दे चुका है.
ये भी देखे:लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को बड़ी राहत, 50 हजार मुचलके पर मिली बेल
क्रिकेट करियर डूबा तो बना ठग
पुलिस का कहना है कि जब उसका क्रिकेट करियर डूब गया तो अपने लग्जरी लाइफस्टाइल (luxury lifestyle)को बनाए रखने के लिए उसने ठगी का रास्ता अपना लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में खुलासा हुआ है कि नागराज पहले बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद, राजनेता केटी रामाराव और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़े:मेरी Z+ की सुरक्षा हटाई गई, केंद्र के खिलाफ बोलने की मिली सजा', पूर्व राज्यपाल का दावा