Delhi Girl Rape Case: पुलिस ने 14 साल की नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को सोमवार को हिरासत में ले लिया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया. नाबालिग का बयान दर्ज कराया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस का एक दल मामले की जांच के संबंध में बुराड़ी में आरोपी अधिकारी के घर पहुंचा.
पीड़ित लड़की एक अक्टूबर, 2020 को अपने पिता के निधन के बाद से आरोपी और उसके परिवार के साथ रह रही थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक आरोपी अधिकारी ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कई बार लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि अधिकारी की पत्नी पर भी पीड़ित को गर्भपात के लिए दवाएं देने का आरोप लगाया गया है. अपने अधिकारी के खिलाफ आरोप पर दिल्ली सरकार ने कहा, ‘अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’
दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को लेकर सीएम केजरीवाल ने लिया बड़ा एक्शन लिया है, दोस्त की बेटी के साथ रेप करने के आरोपी MWCD के डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Girl Rape Case: सीएम केजरीवाल ने MWCD के डिप्टी डायरेक्टर को किया सस्पेंड, नाबालिग से रेप का आरोप
बता दें कि दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ एक 14 साल की नाबालिग से उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी के खिलाफ दिल्ली के बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. बताया गया कि साल 2020 में पीड़ित लड़की के पिता की मौत के बाद नाबालिग किशोरी अपने पिता के दोस्त के घर रह रही थी जहां उसके साथ उत्पीड़न किया गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी अधिकारी ने किशोरी से कई बार रेप किया और उसे प्रेग्नेंट भी किया. जब लड़की अपनी मां से मिली तो उसने इस घटना का जिक्र किया जिसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और FIR दर्ज कराई.
दुष्कर्म के बाद से ही पीड़िता डिप्रेशन में हैं. वहीं पुलिस ने इस मालमे में सख्त एक्शन की बात कही गई है. पीड़िता की मां ने भी पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को न्याय मिले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. पीड़िता की मां ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की.