UP Crime: यूपी के अंबेडकरनगर में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां छेड़खानी के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई. मामला शुक्रवार है. जब मनचलों की हरकतों से एक इंटरमीडिएट की छात्रा की जान चली गई. दरअसल, इस घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में मनचले साइकिल से स्कूल से घर लौट रही छात्रा का पीछा रहे हैं. इसी दौरान एक मनचला लड़की का दुपट्टा खींच देता और बैलेंस बिगड़ने से छात्रा साइकिल से नीचे गिर जाती है और पीछे से एक मनचला छात्रा पर बाइक चढ़ा देते हैं, हादसे में छात्रा की मौत हो गई है.
यहां भी क्लिक करें: E-Rickshaw Blast: ई-रिक्शा में ब्लास्ट के बाद लगी आग, झुलसकर एक सवारी की मौत, दो की हालत गंभीर
वहीं, शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने पुलिस के हथियार लूटने भी चाहे, तभी एनकाउंटर में पुलिस ने दो आरोपियों को पैर में गोली मार दी. जबकि तीसरा गिर गया और उसकी ठांग टूट गई.