Pollution in J&K: दिल्ली ही नहीं बल्कि 'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में भी पिछले कुछ सालों से प्रदूषण की जबरदस्त मार पड़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर (J&K) में इस साल प्रदूषण से 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 5822 लोगों ने वायु प्रदूषण तो 3457 लोगों ने घरेलू प्रदूषण (Pollution) से जान गंवाई है. साथ ही प्रदूषण की वजह से यहां रहनेवाले लोगों की जिंदगी चार साल कम भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: एक अस्पताल के पास लगी भीषण आग में एक की मौत, पूरे इलाके में फैला काले धुएं का गुब्बार
जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े अस्पताल शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दावा किया गया है यहां हर साल 10 हजार लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से होती है. जिसका एक मुख्य कारण है कि यहां अन्य पहाड़ी राज्यों के मुकाबले ब्लैक कार्बन की मात्रा ज्यादा है.