प्रदूषण (Pollution) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) भले ही बदनाम हो, लेकिन बिहार (Bihar) का हाल तो यहां से भी खराब है. प्रदेश के कई जिलों प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. बिहार के मुकाबले दिल्ली में हालात कुछ बेहतर हैं. वहीं यूपी में भी AQI 'संतोषजनक' से 'मध्यम' के बीच है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं बिहार और यूपी के अलग-अलग इलाकों के हाल पर.
इसे भी पढ़ें: MCD Election: पोस्टर के जरिए BJP का हमला, केजरीवाल समेत AAP नेताओं को बताया 'दिल्ली के ठग्स'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 17 नवंबर को सुबह 7 बजे बिहार के मोतिहारी जिले का AQI सबसे ज्यादा 434 दर्ज किया गया. इसके अलावा बेतिया का AQI 406, पुर्णिया का 422 दर्ज किया गया. जो बेहद गंभीर माना जाता है. वहीं कटिहार का 399 और सीवान का AQI 383 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है. यूपी (UP) की बात की जाए तो यहां के हवा में काफी सुधार देखने को मिला है. राजधानी लखनऊ में 166, नोएडा में 193, गाजियाबाद में 188, बुलंदशहर में 212 और मेरठ में AQI 229 दर्ज किया गया. अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए, तो सुबह 7 बजे औसत AQI 248 दर्ज किया गया.
मौसम की बात करें, तो दिल्ली में धीरे-धीरे ठंड (Cold) में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा ठंड के साथ सड़कों पर हल्का कोहरा देखने को भी मिल रहा है.