नए साल यूपी (UP) के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को जोर का झटका लग सकता है. दरअसल बिजली कंपनियों (Power Companies) की ओर से दिए गए प्रस्ताव में घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumer) के लिए बिजली की दरों में 18-23 फीसदी, उद्योगों (Industries) के लिए 16 फीसदी और कृषि (Agriculture) के लिए 10-12 फीसदी का इजाफा करने का सुझाव दिया है. नई दरें लागू होने पर घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर प्रति यूनिट 3.50 से बढ़कर 4.35 रुपये पहली 100 यूनिट हो जाएगी. जबकि 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 7 रुपये प्रति यूनिट की दर भुगतान करना होगा.
इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: क्या आपके शहर में भी बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट ? जानिए ताजा भाव
वहीं शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनियों ने 300 से ज्यादा यूनिट बिजली की खपत करने पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. बिजली कंपनियों ने ये प्रस्ताव विद्युत नियामक बोर्ड को दिया है. हालांकि इस पर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) को फैसला करना है.