मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) के दूसरे दिन पीएम मोदी (PM Modi) की स्पीच सुनने आए कई प्रवासी भरतीयों को एंट्री नहीं मिल पाई. इससे नाराज होकर कई प्रवासी भारतीयों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के फुल हो जाने के चलते लंदन के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor Of London) समेत करीब 300 एनआरआई को बाहर रहना पड़ा. बाहर रोके गए प्रवासियों को मेगा स्क्रीन पर कार्यक्रम देखने को कहा गया. इससे नाराज NRI ने कहा कि जब उन्हें टीवी पर ही देखना था, तो उन्हें बुलाया ही क्यों ? हालांकि प्रवेश नहीं मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों से माफी मांगी.
इसे भी पढ़ें: Joshimath: भू-धंसाव के बीच आज से ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, जानिए कितने घर और होटल तोड़े जाएंगे
बता दें कि 9 जनवरी को इंदौर में 17वां प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया. वहीं इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 70 देशों से करीब 3500 से ज्यादा प्रवासी भारतीय पहुंचे थे.