Prayagraj Bomb Attack: यूपी में नेताओं की गाड़ियों पर हमला कोई नया नहीं है. इस कड़ी में नया नाम बेजपी नेता का शामिल भी हो गया है. दरअसल, प्रयागराज में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी महिला नेता के बेटे की गाड़ी पर बम फेंक दिया.
हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी के अंदर होने से कोई जख्मी नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक बम फेंकने वालों में बाइक सवार शामिल थे. यह घटना झूसी इलाके के आवास विकास कॉलोनी की है.