Prayagraj Murder : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से एक सामूहिक हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है. यहां के नवाबगंज इलाके के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेहरहमी से हत्या (murdered ) कर दी गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी 5 से 12 साल के बीच की तीन बेटियां शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले. उनकी किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है. पुलिस को मौके से ही एक चौपड़ बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीती और तीन बेटियों माही, पीहू और पोहू के साथ खागलपुर (Khagalpur) में किराए के मकान में रह रहा था. वह मूल रूप से कौशांबी का रहने वाला था. मृतक की बहन ज्योति और नीतू ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि किसी ने हत्या कर उनके भाई के शव को लटकाया है.
वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद की गई पूजा ! CCTV में कैद हुआ वीडियो