Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में एक बार फिर नरसंहार (Massacre) का मामला सामने आया है. यहां के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (5 people killed) कर दी गई है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात आरोपियों ने धारदार हथियार और ईंट पत्थर से मारकर हत्या (murder) करने के बाद मृतक के घर में आग लगा दी. सामूहिक हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस वारदात में 5 साल की बच्ची साक्षी घायल हुई है. उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक, सभी मृतक घर के बरामदे में सो रहे थे. वहीं घर के भीतर से धुंआ उठता भी पाया गया है. जिसे पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में सामूहिक हत्याएं घटने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते सप्ताह नवाबगंज के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेत कर हत्या और घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर मिला था.
ये भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट में फिर फायरिंग, 'कटघरे' में नगालैंड पुलिस का जवान