Prayagraj News: प्रयागराज के चकिया में पुलिस जैसे ही अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दफ्तर पहुंची हैरान रह गई. खबर है कि अतीक अहमद के तोड़े जा चुके दफ्तर में खून के धब्बे (blood stains) मिले हैं. निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं. मौके पर एक चाकू (Knife) भी पड़ा हुआ था. खून से सना दुपट्टा मिला है. अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह खून किसका है.
TV Today की खबर के मुताबिक अतीक के चकिया स्थित इस दफ्तर पर 2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने बुलडोजर चलाया था. इसके बाद से दफ्तर वीरान हो गया था, लेकिन यहीं से अतीक अपने गैंग को चला रहा था.