प्रयागराज (Prayagraj) के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह (Deputy CMO Sunil Kumar Singh) का शव मिला है. उनका शव सिविल लाइन के होटल विट्ठल (Hotel Vitthal) के कमरा न. 106 (Room No.106) में फंदे पर लटका हुआ मिला. शव (Dead Body) को सोमवार सुबह सबसे पहले होटल के कर्मचारियों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. वहीं, फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं.
ये भी पढ़ें : Prayagraj News: अतीक अहमद के दफ्तर में जगह-जगह खून के धब्बे और मौके से चाकू भी बरामद
दरअसल, होटल के कर्मचारी ने कमरे को देर तक खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर रुम को मास्टर चाबी से ओपन किया गया तो सुनील कुमार सिंह का शव फंदे पर लटक हुआ देखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शव की स्थिति को देखकर अंदेशा जताया है कि ये सुसाइड नहीं, बल्कि हत्या है. पुलिस का कहना कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी.