Prayagraj News: प्रयागराज के संगम क्षेत्र (sangam) में रविवार की देर शाम नहाने के दौरान आई तेज आंधी की वजह से गंगा नदी (River Ganges) में डूबे 5 लोगों में से 4 के शव सोमवार को बरामद कर लिये गए. वहीं, एक शख्स की तलाश जारी है. इसके अलावा प्रयागराज के ही डीहा घाट पर गंगा में डूबे दो लड़कों के शव भी सोमवार शाम तक बरामद कर लिया गया.
दरअसल रविवार को संगम क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान आई तेज आंधी से कुछ युवक हवा के साथ तेज बहाव की तरफ जाकर डूबने लगे. मौके पर मौजूद जल पुलिस और गोताखोरों द्वारा डूब रहे चार युवकों को बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य युवक तेज बहाव में बह गए थे.