प्रयागराज (Prayagraj) में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में एक्शन जारी है. शुक्रवार को प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को माना जा रहा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने देर रात जावेद पंप के घर ध्वस्तीकरण का नोटिस चिपकाकर उसे खाली करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि जावेद पंप के घर पर प्रशासन रविवार को बुलडोजर चला सकता है.
एक क्लिक पर जानें खबरों का Live Updates in Hindi
पिछले महीने भी दिया था नोटिस
PDA का कहना है कि इमारत को ध्वस्त करने लिए नोटिस पहले ही जारी किया गया है. इससे पहले 25 मई को भी बिल्डिंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे. जिसमें साफ लिखा था कि इमारत 12 जून 2022 को सुबह 11:00 बजे तक खाली करें ताकि इमारत के ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा सके. बतादें कि जावेद पंप (Javed Pump) को पुलिस ने अटाला में हुए घटनाक्रम का मास्टरमाइंड बताया है. जावेद पर कई संगीन आरोप लगे हैं.
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले