Prayagraj Violence: बीते शुक्रवार को प्रयागराज (Paryagraj) में हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जुमे की नमाज के बाद यहां हुई हिंसा और पत्थरबाजी मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इस कड़ी में बुधवार को इस हिंसा में शामिल 59 उपद्रवियों की पहचान हुई है. इन आरोपी उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो कैमरा की मदद से हुई है. प्रयागराज एसएसपी (Paryagraj SSP) ने इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है.
ये भी पढें: 3 दिन में 800 कार्यकर्ताओं की हिरासत पर भड़के सुरजेवाला, बोले-सब याद रखा जाएगा
कोर्ट से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई
पुलिस ने यह भी अपील की है कि आरोपी सरेंडर कर दे नहीं तो उनके खिलाफ कोर्ट से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 92 लोगों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जिन व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी, उनके खिलाफ वारंट जारी करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ED दफ्तर में राहुल से तीसरे दिन भी पूछताछ, नाराज कांग्रेसियों का प्रदर्शन तेज...फूंका टायर
नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय कर रहा था विरोध प्रदर्शन
बता दें कि 10 जून को प्रयागराज में हिंसा हुई थी. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की उस बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें नूपुर शर्मा ने टीवी डीबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी स निलंबित किया है.