Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप (Javed Pump) के घर बुलडोजर चला है. रविवार को भारी पुलिस बल के साथ पहुंची प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (Prayagraj Development Authority) के बुलडोजर ने जावेद के घर को ध्वस्त किया. अथॉरिटी के दो बुलडोजर ने जावेद के घर को गिराया. जावेद के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के घर को तोड़ने की कार्रवाई से पहले पुलिसकर्मीयों ने घर के अंदर से सामान बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस को घर में छानबीन के दौरान कई कागजात मिले. जावेद पंप का घर प्रयागराज के करेली में स्थित है. घर तोड़ने से पहले पीडीएस अधिकारियों ने बीती रात ही जावेद पंप के घरवालों को नोटिस देकर 12 जून को 11 बजे तक घर खाली करने को कहा था. पीडीएस ने अपने नोटिस में कहा था कि विकास विकास प्राधिकरण से अपेक्षित अनुमति लिए बगैर अवैध तरीके से भूतल और प्रथम तल में निर्माण कराया गया है.
ये भी पढ़ें: हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 60 लोग गिरफ्तार, कई शहरों में इंटरनेट सेवा बंद
बता दें कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के खिलाफ प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में जावेद पंप मुख्य आरोपी है. जावेद पंप पर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को जमा करने और उन्हें उकसाने का आरोप है. फिलहाल पुलिस ने जावेद पंप को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.