केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur) में चलती कार (Running Car) में अचानक आग (Fire) लग गई. देखते ही देखते उसमें सवार एक दंपति (Coulpe) की जलकर मौत (Death) हो गई. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला गर्भवती (Pregnant Women) थी और उसे प्रसव पीड़ाहुई थी. महिला को कार से डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में कार में अचानक आग लग गई.
ये भी पढ़ें-Hindenburg Research Report on Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर मचा सियासी तूफान, JPC जांच पर अड़ी कांग्रेस
हादसा इतना भयानक था कि किसी को भी दंपत्ति की जान बचाने का मौका तक नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि छह लोग कार में सवार थे. एक बच्चे समेत चार लोग कार की पिछली सीट पर बैठे थे. कार में जब आग लगी तो पीछे बैठे परिजन उससे निकलने में सफल हो गए. परिजनों को अस्पताल में भेजा गया है.