Lalu Prasad Yadav Health Update : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD Cheif Lalu Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. खबर है कि लालू यादव को पटना (Patna) से एयर एंबुलेंस (Air Ambluance) के जरिए दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पारस अस्पताल पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इससे पहले पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सहित कई बड़े नेताओं ने फोन कर लालू यादव की तबीयत की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: Vice President Election 2022 : कौन बनेगा नया उपराष्ट्रपति? NDA की ओर से इन चार नामों की चर्चा तेज
बता दें कि बीते रविवार को लालू यादव पटना में 10 सर्कुलर रोड पर अपने घर की सीढ़ियों पर गिर गए थे. इस वजह से उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी. इसके साथ उनके शरीर दूसरे हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं. गौरतलब है कि लालू यादव पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. लालू से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव हमारे बहुत पुराने मित्र हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.
उधर, नेता प्रतिक्ष और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आरजेडी सुप्रीमो को सिंगापुर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी राजनीति में हैं, लेकिन ऐसे मामलों में हम राजनीति से परे हैं. पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी फोन कर पूर्व सीएम का हालचाल जाना.