कोलकाता के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी (Presidency University) में 200 वर्षों के इतिहास में सरस्वती पूजा (Saraswati puja) कभी नहीं की गई, लेकिन इस बार सरस्वती पूजा प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में होगी. तृणमूल छत्र परिषद (tmc unit) की ओर से सोमवार रात फेसबुक पर सरस्वती पूजा का निमंत्रण पत्र पोस्ट किया गया. लंबे समय से अधिकारियों और छात्रों के एक वर्ग की राय थी कि विश्वविद्यालय में काफी अरसे से कोई पूजा आयोजित नहीं की गई थी, इसलिए इस बार सरस्वती पूजा होनी चाहिए.
Bombay HC: 'गर्भ रखना है या नहीं ये चुनने का अधिकार सिर्फ महिला का, मेडिकल बोर्ड का नहीं'
तृणमूल के निमंत्रण पत्र में लिखा गया है, "सरस्वती पूजा प्रेसीडेंसी में हो रही है, सभी को आमंत्रित किया गया है" प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के सामान्य छात्र और प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की तृणमूल छत्र परिषद इकाई ” आपको बता दें कि प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में छात्रों को सरस्वती पूजा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है, इसका तृणमूल छत्र परिषद विरोध कर रहा है. राज्य तृणमूल छत्र परिषद के उपाध्यक्ष ने आनंदबाजार ऑनलाइन को बताया कि वे अंततः अधिकारियों को विश्वविद्यालय के अंदर बागदेवी की पूजा करने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे.