Prisoners Tested HIV Positive in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) में 26 कैदियों के HIV पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. यहां जिला कारागार में बंद 26 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है. जेल के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
जिला कारागार में कैंप लगाकर कैदियों की जांच की गई थी. कैदियों के अलग अलग तरह के कई टेस्ट किए गए. इसी में ये बात सामने आई कि 26 कैदी HIV पॉजिटिव हैं. इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है.
ये भी देखें- HIV Vaccine: हो सकता है HIV का इलाज, सिंगल डोज़ वैक्सीन से होगा AIDS का खात्मा !
जेल प्रशासन से मिली जानकारी में पता लगा है कि कैदियों का इलाज सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी - Antiretroviral Therapy (ART) सेंटर में किया जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर से पहले पड़ोसी जिले गाजियाबाद (Ghaziabad) से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां डासना जेल (Dasna Jail) में 140 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए थे. तब, इसी जेल में टीबी (Tuberculosis) के भी कई मरीज मिले थे.
बता दें कि गाजियाबाद की डासना जेल में 5 हजार से ज्यादा कैदी हैं. देशभर में जेल प्रशासन वक्त वक्त पर कैदियों का रूटीन चेकअप करवाता है और किसी भी तरह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज शुरू किया जाता है.