Indigo Flight: दिल्ली से मु्ंबई (Delhi to Mumbai) जा रही फ्लाइट (Flight) में 47 साल के प्रोफेसर को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. प्रोफेसर पर आरोप है कि उसने फ्लाइट में 24 साल की महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ (Molestation) की. इसके बाद शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और बाद में उसे जमानत दे दी गई. वहीं, इंडिगो की तरफ से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें : Arunachal Pradesh Earthquake: अरुणाचल में आया भूकंप, घरों से निकले बाहर लोग
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरने वाले फ्लाइट में 24 वर्षीय पीड़िता की सीट आरोपी के बगल में ही थी.उन्होंने कहा, ‘‘महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि मुंबई हवाईअड्डे पर फ्लाइट के उतरने से कुछ समय पहले आरोपी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ.’’
इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और पीड़िता ने विमान के चालक दल के सदस्यों को सूचित किया, जिन्होंने हस्तक्षेप किया. उन्होंने बताया कि विमान से उतरने के बाद पीड़िता सहार पुलिस थाने पहुंचीं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.