पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ (Prophet Controversy) नूपुर शर्मा की टिप्पणी खिलाफ विरोध प्रदर्शन और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई दोनों जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने पश्चिम मिदनापुर के बेल्दा इलाके से एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार. BJP नेता चंदन जाना पर नुपुर शर्मा विवाद पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
एक क्लिक पर हर जानें हर बड़ी ख़बर
सुवेंदु अधिकारी को हावड़ा जाने से रोका
दूसरी ओर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari Howrah Visit) आज हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने वाले हैं, लेकिन पुलिस ने उनके हावड़ा जाने पर रोक लगा दी है. कांथी पुलिस स्टेशन ने शुभेंदु अधिकारी को पत्र लिखा. पत्र में कहा कि जिले में धारा 144 लागू है और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी आपकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में उल्लेख किया है, इसलिए आपको वहां न जाने की सलाह दी जाती है.' फिलहाल शुभेंदु अधिकारी के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.