पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad ) पर आप्पत्तिजनक टिप्पणी के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद ये मुद्दा देश भर में गरमाया. दिल्ली की जामा मस्जिद (Delhi Jama Masjid) से लेकर यूपी तक और बंगाल से लेकर कश्मीर तक. इसके विरोध में नमाज के बाद प्रदर्शन की खबरें आईं. यूपी के तीन शहरों में बवाल देखने को मिला.
ड्रोन से निगरानी
यहां प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मुरादाबाद में उग्र भीड़ ने 'नूपुर शर्मा को फांसी दो' के नारे लगाए और तख्तियों के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की. उधर, सहारनपुर में भी जुमे की नमाज के बाद 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगे. मुस्लिम समुदाय के इस विरोध प्रदर्शन के बाद राजधानी लखनऊ की टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल तैनात है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. धारा 144 लागू है. कानपुर में बेकनगंज के तीन किलोमीटर के दायरे में PAC, RAF और क्विक रिस्पॉन्स टीम के सैंकड़ों जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कोलकाता, बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग में 2 मरे
राजधानी कोलकाता में विरोध प्रदर्शन
उधर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई. राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ दिल्ली जाकर विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध कर चुकी हैं. बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नेता नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्हें बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.