उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चला. जावेद पंप के घर पर चले बुलडोजर की गूंज अब जेएनयू (JNU) में सुनाई दे रही है. दरअसल जावेद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं और इसीलिए उनके समर्थन में यूनिवर्सिटी के छात्र उतर आये. साबरमती हॉस्टल से शुरू हुए इस प्रदर्शन का आयोजन जेएनयू छात्र संघ द्वारा किया गया. बता दें कि आफरीन ने एंटी CAA प्रोटेस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. आफरीन हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही. हिजाब बैन के दौरान साउथ इंडिया में कई शहरों में उन्होंने प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया.
प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुलडोजर के सहारे विरोध की आवाजों को दबाना चाहती है. इसके लिए खासतौर पर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने के नोटिस लगाए जा रहे हैं. बता दें कि प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी. पुलिस के मुताबिक इसका मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप को बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद जावेद पंप के आलीशान घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया . दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ था. पुलिस के मुताबिक जावेद का घर कानूनी दायरे में तोड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के घर पर रविवार की सुबह पुलिस ने तलाशी ली थी. उसके घर में 12 बोर और 315 बोर की पिस्तौल मिली है. इसके अलावा कई कारतूस और दस्तावेज मिले है. उनकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Heat Wave:राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी रहेगा गर्मी का कहर, जानें कब मिलेगी राहत