अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की राजधानी ईटानगर (Itanagar) में शुक्रवार को खूब बवाल हुआ. अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के पेपर लीक मामले को लेकर राजधानी में विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने खूब लाठियां भांजी. दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे.
ये भी देखे: 'PM मोदी को बदनाम करने के लिए हो रही साजिश', जॉर्ज सोरोस की टिप्पणी पर बोलीं स्मृति ईरानी
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो (video) में देखा जा सकता है कि प्रदर्शन के दौरान कितना हंगामा मचा है. आईजीपी (IGP) लॉ एंड ऑर्डर चुखु आपा ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, सुरक्षाकर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठी चार्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़े: कार के साथ 12 Km तक कैसे घिसटती चली गई अंजलि, आखिर क्या फंस गया था...जानिए