PSEB 12th Class English exam Cancelled: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं क्लास का अंग्रेजी का पेपर अचानक एक घंटे पहले रद्द कर दिया. इसके पीछे प्रबंधकीय वजहें बताई गई हैं. ऐसी आशंका है कि ये फैसला पेपर लीक होने के बाद लिया गया है. हालांकि विभाग के फैसले से छात्रों में निराशा देखने को मिली.
शुक्रवार को 2 बजे अंग्रेजी का पेपर शुरू होना था. इसके लिए छात्र एग्जाम सेंटर पर पहुंच भी चुके थे लेकिन इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि पेपर रद्द कर दिया गया है. इससे छात्र भी हैरत में पड़ गए. शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रशासनिक वजहों से रद्द करनी पड़ी है.
बता दें 12वीं कक्षा के पेपर 20 फरवरी से चल रहे हैं. यह एग्जाम 21 अप्रैल तक होंगे.
ये भी देखें - नमक से परेशान पंजाब में झींगे की खेती