पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) में छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) के दौरान गोलीबारी और पथराव की घटना सामने आई. सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना परिसर के बाहर हुई है, दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही थी. दिन में दो बजे के करीब पटना कॉलेज में बवाल की खबरें सामने आई. बताया जा रहा कि छात्र संघ चुनाव के दौरान ही पटना कॉलेज में फायरिंग की गई. इस दौरान अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.
जानकारी के मुताबिक, छात्र संघ चुनाव के अंतिम समय में चुनाव प्रभावित करने की कोशिश हुई. कहा जा रहा कि दो गुटों में झड़प हुई है. पटना कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान ये हिंसा हुई है. इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने की कोशिश की.
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में आज ही वोटिंग होने के बाद काउंटिंग भी होनी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग दोपहर दो बजे खत्म हो गई. चार बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आज ही परिणाम घोषित हो जाएंगे. जिस जगह पर काउंटिंग हो रही है वहां से 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. इसके अलावा मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi : अरुणाचल को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, राज्य के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन