PUBG खेलने के विवाद को लेकर लखनऊ में 16 साल के लड़के ने अपनी मां को मार डाला. लड़के के पिता ने बताया कि उन्हें पहले से ही किसी अनहोनी की आंशका थी. मुझे आभास था कि बेटे की हरकतें ठीक नहीं हैं. वह किसी भी समय अपनी मां को मार सकता है. इसकी वजह से मैं लखनऊ वापस आना चाहता था. लेकिन छुट्टी नहीं मिली. लड़के के पिता आर्मी में हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हरकते ठीक नहीं थी. घर में बिजली के बिल का नोटिस आया था और कनेक्शन काट देने की बात कही थी. जिससे पत्नी काफी परेशान थी. बता दें कि पुलिस ने पूछताछ में लड़के से पूछा था कि अगर पापा मारते तो क्या उनको भी गोली मार देते? लड़के ने बताया वो तब देखा जाता, क्या करता अभी क्या बताऊं.
पिता ने आगे बताया, " पत्नी से आखिरी बार मेरी बात 4 जून को हुई थी. तब पत्नी ने बताया था कि बिल जमा करने के लिए जाना है, बात हो गई है. बेटा दिन भर मोबाइल में लगा रहता है, उसको डांटा तो मानता नहीं है, यही नहीं एक दिन स्कूटी निकालने की भी कोशिश कर रहा था, तब मैंने मना किया था जिस पर जमकर उससे लड़ाई कर रहा था." उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटे से फोन पर बात हो जाती थी. मैंने हमेशा उसको समझाया था कि मम्मी से ज्यादा लड़ाई मत किया करो, जो कहा कि उसकी बात मान लिया करो, लेकिन कुछ जवाब नहीं देता था, न हां-न ना. इस दौरान एक दिन गुस्से में बोला कि मैं मार डालूंगा, मुझे बहुत गुस्सा आता है.'
पिता ने बेटे को लेकर किए खुलासे
बेटे के पिता ने वारदात के दिन के बारे में बताया कि रविवार को मैंने कॉल की तो बेटे ने उठाया और बोला कि मम्मी बिल जमा करने गई है तो मुझे लगा कि शायद बिल जमा करने गई होंगी. फिर मैंने एक बार फोन लगाया तो बेटे ने कहा कि मम्मी पड़ोस में गई हैं, मैंने कहा कि बहन से बात कराओ तो कहा कि बाद में बात कराऊंगा, उसके बाद मेरी कोई बात नहीं हुई."
इसके बाद मुझे अंदर से घबराहट हो रही थी, आखिर क्या बात है? कहीं ऐसा तो नहीं कुछ अनहोनी हो गई, बेटे के इरादे काफी खतरनाक थे. फिर मैंने ट्यूशन टीचर को फोन किया कि जाकर घर पर देखो क्या बात है. ट्यूशन टीचर घर पहुंचता है और देखता है कि घर बंद है, स्कूटी भी नहीं खड़ी हुई है, कुत्ता हमेशा अंदर रहता था लेकिन बाहर बंधा हुआ था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्कूटी के ना होने पर हुआ था शक
पिता ने बताया, 'स्कूटी ना होने और कुत्ते के बाहर बंधे होने पर मुझे शक होने लगा. मैं सोच रहा था कि एक-दो दिन में छुट्टी लेकर घर पहुंच जाऊंगा लेकिन नहीं पहुंच पाया. फिर अगले दिन सुबह उठा और फोन करने ही वाला था कि अचानक मेरे पास बेटे का फोन आया और उसने बोला कि पापा पीछे से घर के अंदर कोई घुसा है और मम्मी को मार डाला है.' पिता ने बताया, 'मेरे मुंह से निकला तूने मार डाला मां को, जिसका मुझे डर था वही हुआ.' पिता ने कहा कि वो चाहे जो कहानी बता रहा था, लेकिन मुझे इस बात की पूरी सच्चाई पता थी. इस मामले में हैरानी की एक और बात सामने आई है कि पिता ने आरोपी बेटे को मांफ करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि पत्नी तो चली गई अब इकलौता बेटा न जाए.