PUBG Love story: पब जी पार्टनर सचिन (sachin meena) मीणा से शादी करने के लिए पाकिस्तान (pakistan) के कराची से आई सीमा हैदर (Seema Haider) को शनिवार को रिहा कर दिया गया. अपनी रिहाई के बाद सीमा ने बताया कि वो नेपाल जाकर सचिन से शादी करेगी और गंगा नहाकर हिन्दू घर्म अपनाएगी. अपनी जान को खतरा बताते हुए उसने कहा कि अगर जबरन उसे सरहद के पार भेजा जाएगा तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी.
उधर रिहाई के बाद सीमा शनिवार को पुलिस सुरक्षा के साथ सचिन के घर रबूपुरा पहुंची जहां उसके मुंह दिखाई की रस्म अदाएगी हुई. मौके पर ही बहुत से रिश्तेदारों ने उसे नेग भी दिया. सीमा ने सचिन के घर मे स्थित मंदिर में पूजा भी की. सुबह से ही सचिन के घर पर मीडियाकर्मियों का तांता लगा रहा.
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे लुकसर स्थित जिला कारागार से सीमा को रिहा किया गया. सीमा चारों बच्चो के साथ जेल से बाहर आई. सीमा ने जेल से बाहर आकर ये भी कहा कि वो सचिन से शादी करके रहेगी. उसने बताया कि अगर पाकिस्तान में कोई लड़की किसी हिन्दू लड़के से शादी कर लेती है तो उसे मार दिया जाता है. उसने बताया कि पहले ही दोनों ने शादी कर रखी है लेकिन अब हिन्दू धर्म अपनाने के बाद वह समाज के बीच फिर से शादी करेगी।